राजस्थान प्रीमियर लीग (RPL) 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें

0
1095
Rajasthan Premier League - RPL
Rajasthan Premier League - RPL

प्रदेश में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर राजस्थान प्रीमियर लीग (RPL 2023) की शुरुआत 27 अगस्त से होने जा रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में जयपुर इंडियन और जोधपुर सनराइजर्स के बीच खेला जायेगा। इस लीग में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर राहुल चहर, दीपक चहर, खलील अहमद जैसे बड़े खिलाडी खेलते नजर आने वाले हैं।

इस लीग के भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ब्रांड एम्बेसडर है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे। इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और सिंगर कनिका कपूर अपनी शानदार प्रस्तुति से टूर्नामेंट को चार चाँद लगाएगी।

दो चरणों में होगी लीग

पहले चरण की शुरुआत 27 अगस्त से होगी। जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में शुरू के 9 मैच खेले जायेंगे। इसके बाद दूसरा चरण 3 सितम्बर से शुरू होगा। फाइनल सहित 10 मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जायेंगे। फाइनल मैच 10 सितम्बर को खेला जायेगा।

राजस्थान प्रीमियर लीग 2023 की टीमें

  • जयपुर इंडियंस
  • जोधपुर सनराइजर्स
  • उदयपुर लेक सिटी वारियर्स
  • जांबाज कोटा चैलेंजर्स
  • शेखावाटी के सैनिक सीकर
  • भीलवाड़ा बुल्स

राजस्थान प्रीमियर लीग का शेड्यूल (RPL 2023 Schedule)

  • 27 अगस्त: जोधपुर सनराइजर्स बनाम जयपुर इंडियंस, बरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुर, रात 8 बजे
  • 28 अगस्त: उदयपुर लेक सिटी वॉरियर्स बनाम जांबाज कोटा चैलेंजर्स, बरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुर, दोपहर 3:00 बजे
  • 28 अगस्त: भीलवाड़ा बुल्स बनाम शेखावाटी सोल्जर्स सीकर, बरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुर, शाम 7:30 बजे
  • 29 अगस्त: जोधपुर सनराइजर्स बनाम उदयपुर लेक सिटी वॉरियर्स, बरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुर, शाम 7:30 बजे
  • 29 अगस्त: जोधपुर सनराइजर्स बनाम उदयपुर लेक सिटी वॉरियर्स, बरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुर, शाम 7:30 बजे
  • 29 अगस्त: भीलवाड़ा बुल्स बनाम जयपुर इंडियंस, बरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुर, दोपहर 3:00 बजे
  • 30 अगस्त: जांबाज कोटा चैलेंजर्स बनाम शेखावाटी सोल्जर्स सीकर, बरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुर, शाम 7:30 बजे
  • 30 अगस्त: उदयपुर लेक सिटी वॉरियर्स बनाम भीलवाड़ा बुल्स, बरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुर, दोपहर 3:00 बजे
  • 31 अगस्त: जोधपुर सनराइजर्स बनाम जांबाज कोटा चैलेंजर्स, बरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुर, शाम 7:30 बजे
  • 31 अगस्त: जयपुर इंडियंस बनाम शेखावाटी सोल्जर्स सीकर, बरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुर, दोपहर 3:00 बजे
  • 3 सितंबर: जांबाज कोटा चैलेंजर्स बनाम भीलवाड़ा बुल्स, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर, शाम 7:30 बजे
  • 3 सितंबर: शेखावाटी सोल्जर्स सीकर बनाम जोधपुर सनराइजर्स, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर, दोपहर 3:00 बजे
  • 4 सितंबर: जयपुर इंडियंस बनाम उदयपुर लेक सिटी वॉरियर्स, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर, शाम 7:30 बजे
  • 4 सितंबर: भीलवाड़ा बुल्स बनाम जोधपुर सनराइजर्स, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर, दोपहर 3:00 बजे
  • 5 सितंबर: शेखावाटी सोल्जर्स सीकर बनाम उदयपुर लेक सिटी वॉरियर्स, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर, शाम 7:30 बजे
  • 5 सितंबर: जयपुर इंडियंस बनाम जांबाज कोटा चैलेंजर्स, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर, दोपहर 3:00 बजे
  • 6 सितंबर: क्वालीफायर 1, टीम 1 बनाम टीम 2, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर, शाम 7:30 बजे
  • 7 सितंबर: एलिमिनेटर, टीम 3 बनाम टीम 4, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर, शाम 7:30 बजे
  • 8 सितंबर: क्वालीफायर 2, हारने वाला क्वालीफायर 1 बनाम विजेता एलिमिनेटर, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर, शाम 7:30 बजे
  • 10 सितंबर: फाइनल, विजेता क्वालीफायर 1 बनाम विजेता क्वालीफायर 2, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर, शाम 7:30 बजे

राजस्थान प्रीमियर लीग 2023 का लाइव प्रसारण कहां देखा जा सकता है?

टूर्नामेंट के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट के साथ-साथ जियो टीवी ऐप पर भी होगी।