मोबाइल ऐप से फ्री में कैसे देखें क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023

0
1201
How to watch Cricket-odi World Cup for free in mobile app
How to watch Cricket-odi World Cup for free in mobile app

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup) 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने जा रहा है। लेकिन पहले हम अपने चाहने वालो के लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप फ्री में कैसे देखें, जिसके बारे में बताने जा रहे है। अगर आप भी Cricket World Cup 2023 Live Streaming Apps Download in Hindi करना चाहते हैं तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़े।

बता दें, यह क्रिकेट वर्ल्ड कप का 13वां सीजन है, जिसकी मेजबानी भारत कर रहा है। टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है। इन 10 टीमों के बीच फाइनल मैच सहित कुल 48 मैच खेले जायेंगे।

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 लाइव देखने वाला ऐप (ICC Cricket World Cup 2023 Live Dekhne Wala App)

हम आपको कुछ ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 फ्री में देख सकेंगे।

Yupp TV

यप्पटीवी मुख्य रूप से यूरोप और दक्षिण पूर्व एशिया में अपना कंटेंट स्ट्रीम करता है। लेकिन इस बार यह भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड सहित 10 देशों में अपनी सेवा प्रदान कर रहा है। आप वनडे क्रिकेट विश्व कप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग YuppTV पर देख सकते हैं।

YUPPTV
YUPPTV

AirTel Xstream

AirTel यूजर भी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देख सकते है। इस ऐप्प पर आपको Live World Cup Match देखने के लिए बहुत सारे चैनल मिल जाएंगे। बता दे, स्टार स्पोर्ट्स भारत और उपमहाद्वीप (श्रीलंका, अफगानिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, मालदीव और भूटान) में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का सीधा प्रसारण करेगा।

ऐसे में आप वर्ल्ड वर्ल्ड 2023 देखने के लिए star sports चैनल पर जानकर एक क्लिक में देख सकते हैं।

Tata Sky

Tata Sky वाले यूजर भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देख सकते है। बस Tata Sky app को गूगल प्ले-स्टोर से install करके open करेंगे तो, आपको अपने airtel रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से login कर लेना है। इसके बाद star sports चैनल पर वर्ल्ड कप 2023 का आनंद ले सकते है।

का मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन हो जाना है। अथवा अगर आपके घर पर एयरटेल का डिश टीवी है तो उसका आईडी नंबर डालकर लॉगिन कर लें।

TATA Sky
TATA Sky

JioTV

अगर आप जिओ के ग्राहक है तो क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 देखना आपके लिए भी आसान है। आपको अपने फोन में Jio TV App को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अपने जिओ नम्बर डालकर ऐप के लॉगिन कर लें। इसके बाद आपके सामने 600 से भी अधिक टीवी चैनल आ जायेंगे। जिस पर पर न सिर्फ वर्ल्ड कप मैच देख पाएंगे, बल्कि मूवी, सीरियल, टीवी शो इत्यादि सबकुछ फ्री में देख सकते हैं।

कब, कहां और कैसे देखें वनडे वर्ल्ड कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री

Jio TV पर वर्ल्ड कप 2023 देखने के लिए आपको डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर चलें जाना है। DD Sports चैनल पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में इंडिया के सभी मैच का लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देख सकते हैं।

Disney+Hotstar

डिज्नी + हॉटस्टार ने इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री कर दी है। भारत और उपमहाद्वीप में डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार पर सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री होगी। इसका मतलब, मोबाइल में वर्ल्ड कप का मैच लाइव देखने के लिए आपको किसी भी तरह का subscription लेने की जरूरत नहीं है।

Diseny+Hotstar
Diseny+Hotstar

मैं वर्ल्ड कप किस ऐप पर देख सकता हूं? (Main World Cup Kiss App Par Dekh Sakte Hai)

आईसीसी 2023 वनडे क्रिकेट विश्व कप मैच भी डिज्नी + हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे। भारत और उपमहाद्वीप में डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार पर सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री होगी।

वर्ल्ड कप 2023 किस ऐप पर आएगा? (World Cup 2023 Kiss App Par Aayega)

डिज्नी + हॉटस्टार ऐप क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री करेगा। आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन वर्ल्ड कप का आनंद ले सकते है।