IPL 2024 में कहर बनकर टूटेंगे दो भारतीय गेंदबाज, ऑक्शन में चमक सकता है सितारा

0
153
Indian Premier League
Indian Premier League

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी शुरु हो चुकी है लेकिन उससे पहले फैँस का रोमांच और ऑक्टेड खिलाड़ियों की की धड़कनें तेज हो गई हैं। अगर हम बात करें तो कुछ भातीय खिलाड़ी ऐस भी जिनकी किस्मत का पिटारा आज खुल सकता है।

हर्षल पटेल और शार्दुल ठाकुर जैस खिलाड़ियों को ऑक्शन में चौंकाने वाले खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। दोनों का का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। ये दोनों ही भारतीय तेज गेंदबाज व ऑलराउंडर हैं। वहीं भारतीय परिस्थितियों में गेंदबाजी करने का उनका अनुभव और निचले क्रम में छक्के लगाने की उनकी क्षमता है।

दोनों भारत के बल्लेबाजी क्रम के बहुत मजबूत स्तम्भ माने जाते हैं। ठाकुर मध्य ओवर में, वहीं हर्षल मैच के अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करके बाजी पलटकर अपनी टीम को जिताने में माहिर हैं। हर्षल पटेल इंटरनेशल टी20 मैच खेल चुके है। पटेल 25 मैचों में 24 पारियों में खेले हैँ। उन्होंने 503 गेंद फेंकी है। जिसमें 0 मैडन के साथ 770 रन दिए हैं।

यह भी पढ़े : IPL 2024: 20 करोड़ में बिक सकता है यह खिलाड़ी, टूटेगा 18 करोड़ का रिकॉर्ड?

वहीं 9.18 इकोनोमिक रेट व 26.6 की रेट से बॉलिंग कर 29 विकेट लिए है। 25 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। आईपीएल में भी उन्होंने बहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने 89 मैचों में 1867 गेंदें फेंककर 2 मेडन ओवर देकर 111 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट है। वहीं 8.58 की इकॉनोमिक रेट और 24.1 उनका आईपीएल में गेंदबाजी औसत रहा है।