हार्दिक पांड्या ले सकते है संन्यास! जानिए वजह

0
158
Hardik Pandya
Hardik Pandya

जब से भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज गंवाई है, तब से उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। हार्दिक की कप्तानी में 5 मैचों की टी-20 सीरीज को 3-2 से गंवा दी। इसके बाद हार्दिक को लगाकर सोशल मीडिया पर मेमे के जरिये ट्रोल किया जा रहा है।

इस वजह से वह टी-20 की कप्तानी खो सकते है। वहीं हार्दिक का वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी 20 मैचों में बतौर ऑलराउंडर प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। इस सीरीज में उन्होंने मात्र 77 रन बनाए है। वहीं बात गेंदबाजी की करें तो हर मैच में उन्होंने गेंदबाजी की लेकिन वे प्रभावशाली नहीं रहे और उन्हें सिर्फ 4 विकेट मिले।

संन्यास ले सकते हैं हार्दिक पांड्या!

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम के लिए सिर्फ वनडे और टी-20 क्रिकेट खेलते हैं। पिछले काफी सालों से वो सिर्फ इन्हीं दोनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं। ऐसे में खबरे सामने आ रही है कि वह टेस्ट क्रिकेट के फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। क्योंकि चोट के बाद उन्हें काफी ज्यादा परेशानी का सामना भी करना पड़ा है।

Also Read: इंडिया-पाकिस्तान का मैच कब है 2023 

हार्दिक का टेस्ट करियर

हार्दिक ने साल 2016 में टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। 2017 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 11 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 31.29 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 532 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक। वहीं इस दौरान उन्होंने 17 विकेट भी चटकाए हैं।