आईपीएल 2024 का 51 वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े में खेला गया और मुंबई को 8वी हार मिली। KKR के खिलाफ रोहित शर्मा इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले। लेकिन एक बार फिर रोहित ने बेहद ही घटिया प्रदर्शन किया। उन्होंने 12 गेंदों का सामने करते हुए मात्र 11 रन बनाए।
रोहित शर्मा का अगर ऐसा प्रदर्शन रहा तो आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनसे उम्मीद करना बेकार है। रोहित ने आईपीएल 2024 के 11 मैचों में 154.50 की स्ट्राइक रेट से मात्र 326 रन बनाये।
वहीं दूसरी तरफ रही कसर मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या पूरी करने में लगे हुए है। हार्दिक ने इस साल ना तो बल्ले से और ना ही गेंद से कुछ खास किया है। उन्होंने 11 मैचों में 147.76 की स्ट्राइक रेट से मात्र 198 रन बनाये है और 8 विकेट लिए है। इस साल हार्दिक की हर टीम के बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की है।
ऐसे ख़राब प्रदर्शन के बावजूद हार्दिक को टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। उनके प्रदर्शन को देखते हुए टीम में उनकी कोई जगह नहीं बनती।