श्रीसंत और गौतम गंभीर के बीच विवाद से फिर भड़की फिक्सिंग की चिंगारी

0
239
Gautam Gambhir Vs Sreesanth
Gautam Gambhir Vs Sreesanth

कोर्ट से बरी होने के बावजूद फिक्सिंग का आरोप भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज का पीछा नहीं छोड रहा है। एक बार फिर फिक्सिंग का जिन्न चिराग से बाहर आ गया है। असल में एक मैच में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर और केरल से आने वाले पूर्व फास्ट बॉलर भिड़ गए।

खेल के मैदान पर तो विवाद खत्म हो गया लेकिन मैच के बाद विवाद उस वक्त और बढ़ गया जब श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर इसका जिक्र छेड़ दिया। उन्होने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए गौतम गंभीर पर जमकर बरसे, श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड करते हुए आरोप लगाया कि गंभीर ने उन्हें “फिक्सर” कहा।

वहीं गंभीर ने भी श्रीसंत के बयानों का जवाब देते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया। गंभीर ने एक्स पर अपनी हंसती हुई एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मुस्कुराओ जब पूरी दुनिया ध्यान केंद्रित कर रही हो। बता दें सूरत में लीजेंड्स क्रिकेट लीग के एक मैच में पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर और पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के बीच भिड़ंत हुई।

गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच टी20 खेला गया था। गुजरात जायंट्स की तरफ से खेल रहे श्रींसंत की गेंद पर गौतम ने छक्का और चौका लगाया। ओवर खत्म होते-होते दोनों क्रिकेटरों के बीच तीखी बहस हो गई थी।