गौतम गंभीर की ये शर्ते टीम इंडिया का हाल खराब ना कर दे

0
1155
Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

भारतीय टीम के मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो जाएगा। ऐसे में BCCI ने नए कोच की खोज जारी कर दी है। खबरें है कि बोर्ड पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को इस पद के लिए नियुक्त कर सकता है।

मुख्य कोच के लिए गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे है। उन्होंने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स को इंडियन प्रीमियर लीग का तीसरा खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।

वहीं जब उनसे मुख्य कोच बनने की संभावना के बारे में पूछा गया तो वह चुप्पी साधे रहे। उन्होंने बस इतना कहा, ‘मैं इतना आगे नहीं देखता हूं। आप मुझसे सभी मुश्किल सवाल पूछ रहे हैं।’ गंभीर ने कहा, ‘अभी जवाब देना मुश्किल है। मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि मैं अभी खुश हूं, अभी एक शानदार यात्रा खत्म हुई है और इसका लुत्फ उठा रहा हूं। मैं अभी बहुत खुश हूं।’

BCCI के सामने गंभीर की शर्तें

गौतम गंभीर ने मुख्य कोच पद के लिए बीसीसीआई के सामने कुछ मांगें रखीं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसमें टीम पर पूर्ण नियंत्रण के साथ ही सफेद गेंद और लाल गेंद के लिए अलग-अलग टीमें शामिल हैं। अगर ऐसा होता है कि भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए गंभीर का हेड कोच बनना बड़ा झटका होने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here