वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार एक मैच में लगे चार शतक

0
564
For the first time in World Cup history, four centuries were scored in one match
For the first time in World Cup history, four centuries were scored in one match

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 बुखार फैंस देखने को मिल रहा है। टूर्नामेंट के 8वें मैच में वो देखने को मिला जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ। यह मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैच में चार शतक देखने को मिले जो ऐसा कभी नहीं हुआ।

इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 344 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से कुसल परेरा (122) और सदीरा समरविक्रमा (108) ने शतकीय पारी खेली।

जवाब में पाकिस्तान टीम ने 48.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल्ला शफीक (113) और मोहम्मद रिज़वान (134*) ने शतकीय पारी खेली। वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक मैच में चार शतक लगे।