एशिया कप 2023 की 30 अगस्त से हो रही है और पाकिस्तान इसकी मेजबानी कर रहा है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 सितम्बर को खेला जायेगा। इस बार एशिया कप काफी खास होने जा रहा है। पहली बार टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर होगा। खास बात ये भी है कि भारतीय टीम पहली बार पाकिस्तान का नाम लिखी जर्सी पहनकर खेलने उतरेगी।
एशिया कप 2023 की टीमें
- भारत
- पाकिस्तान
- बांग्लादेश
- श्रीलंका
- अफगानिस्तान
- नेपाल
ग्रुप ए – भारत, पाकिस्तान और नेपाल
ग्रुप बी – श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान
नेपाल, भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जायेगा। इसके बाद 2 सितम्बर को भारत की टक्कर पाकिस्तान से होगी। यह मैच काफी हाईवॉल्टेज होने वाला है।
लेकिन यहां खास बात यह है कि भारतीय टीम पहली बार पाकिस्तान का नाम लिखी जर्सी पहनकर एशिया कप में खेलने उतरेगी। सोशल मीडिया पर विराट कोहली और रोहित शर्मा की एक फोटो भी वायरल हो रही है, जिसमे वह पाकिस्तान लिखे नाम की जर्सी पहने नजर आ रहे है।
एशिया कप का इतिहास
भारत – 7 ख़िताब (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018)
श्रीलंका – 6 ख़िताब (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022)
पाकिस्तान – 2 ख़िताब (2000, 2012)