क्या एक-दूसरे के होने वाले है शमी और सानिया? पिता का बयान आया सामने

0
1449
Mohammed Shami and Sania Mirza
Mohammed Shami and Sania Mirza

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की शादी खबरें लगातार चर्चा में है। सोशल मीडिया पर दोनों ही शादी को लेकर चर्चा जोर-शोर से ट्रेंड कर रही हैं। इस बीच सानिया के पिता का बयान सामने आया है।

उन्होंने NDTV से खास बातचीत में इन सभी अफवाहों पर विराम लगाया है। उन्होंने कहा इस तरह की खबरों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं ही है। “ये सब बकवास है सानिया उससे (शमी ) से कभी मिली भी नहीं हैं। दरअसल जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, वह सानिया की असली शादी की तस्वीर है जिसमें उनके पूर्व पति शोएब मलिक थे। मगर किसी ने फोटो के साथ छेड़छाड़ करते हुए शोएब की जगह शमी का चेहरा लगा दिया है।

आपको जानकारी में बता दें कि, सोशल मीडिया पर जो सानिया और शमी की तस्वीरे वायरल हो रही है, वह फेक है।

Fake picture of Sania and Shami's wedding
Fake picture of Sania and Shami’s wedding