Babar Azam के टीम से बाहर होने पर इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को याद आया विराट कोहली

0
121
Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पिछले काफी समय से आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे है। ऐसे में उन्हें आलोचकों का जमकर सामना करना पड़ रहा है। वहीं अब इसका असर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए घोषित की गई टीम में देखने को मिला है। उन्हें टीम से बाहर करने का फैसला लिया है।

लेकिन इस बीच एक पाकिस्तानी क्रिकेटर को विराट कोहली की याद आई। पाकिस्तानी टीम के ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान ने एक ट्वीट और PCB पर सवाल खड़े किये।

फखर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘बाबर आजम को टीम से बाहर करना सही नहीं है। 2020 से 2023 के बीच जब विराट का खराब दौर चल रहा था और वो 19.33, 28.21 और 26.50 की औसत से रन बना रहे थे, तब भी बीसीसीआई ने उन्हें ड्रॉप नहीं किया था। अगर हम अपने सबसे बेस्ट बल्लेबाज को टीम से ड्रॉप कर देंगे तो इससे गलत मैसेज जा सकता है। खिलाड़ियों को नुकसान पहुंचाने के बजाए उन्हें बचाने पर जोर देना चाहिए। पाकिस्तान अभी भी पैनिक बटन दबाने से बच सकता है। हमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों को कम आंकने के बजाय उनकी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।’

आपको बता दे, बाबर के अलावा सीरीज के आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए नसीम शाह और शाहीन अफरीदी को भी जगह नहीं मिली है।