VIDEO: हार्दिक पंड्या के बर्थडे पर Elvish Yadav संग नजर आई Ex-वाइफ नताशा

0
119
VIDEO: हार्दिक पंड्या के बर्थडे पर Elvish Yadav संग नजर Ex-वाइफ नताशा
VIDEO: हार्दिक पंड्या के बर्थडे पर Elvish Yadav संग नजर Ex-वाइफ नताशा

यूट्यबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते है। अब वह हार्दिक पंड्या की एक्स वाइफ Natasa Stankovic के संग समंदर किनारे नजर आने के चलते सुर्खियों में बने हुए है। ऐसे में हर कोई दोनों को साथ देख हैरान रह गए।

इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए Elvish Yadav ने लिखा, ‘वाइबिन, बिल्कुल नए लेवल पर।’ क्लिप में नताशा फूलों वाली प्रिंटेड ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि एल्विश यादव ने स्टाइलिश सिल्वर जैकेट के साथ काली टी-शर्ट पहनी हुई है। दोनों को एक खूबसूरत समंदर के किनारे चलते हुए देखा जा सकता है।

आपको जानकारी के लिए बता दे, दोनों का जल्द ही वीडियो सांग आने वाला है। जिसका सूट चल रहा है। हार्दिक से अलग होने के बाद यह नताशा का पहला प्रोजेक्ट है। वहीं यह वीडियो हार्दिक पांडया के बर्थडे के दिन शेयर किया, जिसके चलते हर कोई हैरान है।