इंग्लैंड को मिला दूसरा James Anderson, रिकॉर्ड कर देंगे हैरान

0
142
Gus Atkinson
Gus Atkinson

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इंग्लिश टीम 2-0 से सीरीज में आगे चल रही है। दूसरा मैच इंग्लैंड ने 190 रनों से जीता।

पहली पारी में इंग्लैंड टीम 427 रन पर सिमट गई थी। जवाब में श्रीलंका टीम पहली पारी में 196 रन बना पाई। इंग्‍लैंड ने दूसरी पारी में 251 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका टीम दूसरी पारी में 292 रन पर ढेर हो गई। शानदार गेंदबाजी और बल्‍लेबाजी करने वाले गस एटकिंसन को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इंग्लैंड को मिला नया एंडरसन

श्रीलंका के खिलाफ गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले टेस्ट मैच में 4 विकेट और दूसरे मैच में एक शतक और 7 विकेट अपने नाम किये। अब ऐसा कहा जा सकता है वह जेम्स एंडरसन (James Anderson) की कमी को पूरा कर सकते है।

नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने बनाया रिकॉर्ड

एटकिंसन का टेस्ट रिकॉर्ड

गस एटकिंसन का अब तक टेस्ट करियर काफी बेहतरीन रहा है। उन्होंने मात्र 5 मैच खेले और 4.07 की इकॉनमी एवं 18.06 की एवरेज से 33 विकेट लिए है। वह तीन बार 5 विकेट और एक बार 10 विकेट लेने का भी कारनामा अपने नाम कर चुके है।