Dream11 टीम बनाने से पहले ये जरूर देख ले… नहीं होगा लॉस

0
1105
Dream11
Dream11

आज हर कोई बेटिंग एप्लीकेशन (Betting Apps) से पैसा कमाना चाहता है, लेकिन ज्यादातर लोग इसमें पैसे गंवा देते है। तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे है, जो Dream11 पर Prediction बनाते समय काफी काम आएगी और आप अच्छा खासा पैसा कमा सकेंगे।

Dream11 पर टीम कैसे बनाएं ?

स्पोर्ट्स फैंस Dream11 पर टीम बनाते समय काफी ज्यादा गलती करते है। जिसकी वजह से उनके हाथ कुछ नहीं लगता और फिर उन्हें हार का सामना करना पड़ता है। Dream11 या किसी अन्य Fantasy एप्प पर टीम बनाने से पहले इन बातों खास ध्यान रखे –

  • टीम बनाने से पहले एक नोट बुक में खिलाड़ियों के बारे में अच्छे से लिख लेना चाहिए।
  • Prediction Team बनाने से पहले मैच किस स्टेडियम में हो रहा है, वहां का पिच कैसा है इसपर भी एक नजर डालनी चाहिए।
  • हर खिलाड़ी का पिछली 5 या उससे ज्यादा पारियों में प्रदर्शन पर एक नजर डालनी चाहिए।
  • जहां मैच हो रहा है, उस पिच पर किस खिलाड़ी का बेहतर प्रदर्शन है। उस खिलाड़ी को टीम में जरूर ले।
  • टीम में ऐसे गेंदबाज़ और बल्लेबाज हो जो मैच का पांसा पटलने की ताकत रखते हो।
  • Team में कप्तान और वाइस कैप्टन का सबसे अहम रोल होता है। अगर दोनों में से किसी एक नहीं भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो आप dream11 में फर्स्ट रैंक नहीं ला सकते। क्योंकि कप्तान और वाइस कैप्टन खिलाड़ी अच्छा पॉइंट देते हैं।

Dream11 Se Paise Kaise Nikale | ड्रीम 11 से पैसे बैंक में कैसे ट्रांसफर करें?

ड्रीम 11 प्वाइंट

ड्रीम 11 में बैटिंग, बॉलिंग, फिल्डिंग के लिए अलग-अलग पॉइंट निर्धारित किए गए हैं, जो इस प्रकार हैंः-

ड्रीम 11 में बैटिंग प्वाइंट

रन+1
बाउंड्री बोनस+1
सिक्स बोनस+2
हॉफ-सेंचुरी बोनस+4
सेंचुरी बोनस+8
डिसमिसल फॉर डक-3

ड्रीम 11 में बॉलिंग प्वाइंट

विकेट+25
बोनस (एलबीडब्ल्यू/बोल्ड)+8
4 विकेट बोनस+4
5 विकेट बोनस+8
मेडन ओवर+4

ड्रीम 11 में फिल्डिंग प्वाइंट

कैच+8
3 कैच बोनस+4
स्टम्पिंग+12
रन आउट (डायरेक्ट हिट)+12
रन आउट (नॉट डायरेक्ट हिट)-6

ड्रीम 11 में इकोनॉमी रेट का प्वाइंट

2.5 रन प्रति ओवर से कम+6
2.5-3.49 रन प्रति ओवर के बीच +4
3.5-4.5 रन प्रति ओवर के बीच +2
7-8 रन प्रति ओवर के बीच -2
8.01-9 रन प्रति ओवर के बीच -4
9 रन प्रति ओवर से अधिक -6

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी हैं ताकि आप भी dream11 पर टीम बनाने से पहले इन बातों का ध्यान रख सके। हम किसी भी तरह से गेमिंग एप्प्स का समर्थन नहीं करते।