टीम का हिस्सा नहीं होने के बावजूद Harshit Rana का अनोखे अंदाज में डेब्यू

0
37
Harshit Rana
Harshit Rana

नए खिलाड़ी का जब मैच से पहले प्लेइंग 11 लिस्ट में नाम आता है तो उसका डेब्यू माना जाता है। लेकिन हर्षित राणा जैसा डेब्यू करना हर किसी खिलाड़ी की किस्मत में नहीं होता। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बीच में डेब्यू कर तीन विकेट लिए। जी हाँ, यह सब देखकर क्रिकेट जगत भी हैरान हो गया।

दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैच पुणे में खेला गया। इस मैच में भारत ने 15 रनों से जीत दर्ज की। लेकिन हर्षित राणा (Harshit Rana) को इंग्लैंड की पारी के 11वें ओवर के बाद टीम में शामिल किया गया। उन्होंने चोटिल ऑलराउंडर शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में डेब्यू किया।

हर्षित राणा ने अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 33 रन देकर तीन विकेट झटके। लेकिन राणा को शिवम दुबे के बदले टीम में शामिल किए जाने पर बहस छिड़ गई। कन्कशन सब्स्टीट्यूट का नियम लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट की बात कहता है। ऐसे में शिवम दुबे ऑलराउंडर है और हर्षित राणा एक गेंदबाज़।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि रमनदीप सिंह शिवम दुबे के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट बिल्कुल सटीक होते। ऐसे में हर्षित राणा को टीम में शामिल करना सवालों को जन्म देने जैसे हो गया।

बता दे, टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम के सामने 181 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में इंग्लैंड की टीम 166 रनों पर सिमट गई। सीरीज में अब भारत ने 3-1 की बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली।