DC vs RR: सुपर ओवर में राजस्थान से हुई बड़ी चूक, द्रविड़ हुए गुस्सा

0
79
DC vs RR: सुपर ओवर में राजस्थान से हुई बड़ी चूक, द्रविड़ हुए गुस्सा
DC vs RR: सुपर ओवर में राजस्थान से हुई बड़ी चूक, द्रविड़ हुए गुस्सा

IPL 2025 का पहला सुपर ओवर राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (DC vs RR) के बीच देखने को मिला। सुपर ओवर में दिल्ली ने रॉयल्स को हराकर पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर पहुँच गई। लेकिन राजस्थान से सुपर में एक बड़ी गलती हो गई, जिसका खामियाजा उसे मैच हारकर चुकानी पड़ी।

5 ही गेंद खेल पाई राजस्थान

मैच टाई होने के बाद राजस्थान रॉयल्स सुपर ओवर खेलने उतरी। राजस्थान की तरफ से शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) और रियान पराग (Riyan Parag) बल्लेबाजी करने उतरे। वहीं दिल्ली ने अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) पर भरोसा जताते हुए गेंद थमाई। स्टार्क ने अपने ओवर में शानदार गेंदबाजी की और 11 रन दिए।

भुवी का Ronaldo नहीं यह फुटबॉलर है पसंदीदा, जानकर हो जायेंगे…

सुपर ओवर में राजस्थान की टीम के दो बल्लेबाज रियान पराग और यशसवी जायसवाल एक गेंद शेष रहते हुए रन आउट हो गए। यह देखकर कोच राहुल द्रविड़ भी बेहद नाराज नजर आये। नियम के अनुसार सुपर ओवर में अगर एक विकेट से ज्यादा गिर जाता है तो ओवर वहीं खत्म हो जाता है।

मिशेल स्टार्क का सुपर ओवर (0, 4, 1, 4+NB, 0+W, 1+W)

बता दें, राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने को फैसला किया। दिल्ली ने राजस्थान के सामने पांच विकेट पर 188 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में राजस्थान की टीम स्कोर बराबर करने में कामयाब हो पाई।