एशिया कप 2023 फ्री में कैसे देखें | Asia Cup Free Me Kaise Dekhe

0
461
Asia Cup 2023 Live Steaming Free
Asia Cup 2023 Live Steaming Free

Watch Asia Cup 2023 Live Streaming: AFC Asian Cup 2023 का इंतज़ार क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से कर रहे है। एशिया कप की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के पास है, लेकिन भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। टूर्नामेंट 30 अगस्त से 17 सितम्बर तक खेला जायेगा। इस लेख में हम आपको, एशिया कप 2023 लाइव स्ट्रीम कौन-कौन से टीवी चैनल पर होगी, फ्री में कहां पर देख सकते हैं –

एशिया कप 2023 की टीमें

  • भारत
  • पाकिस्तान
  • बांग्लादेश
  • श्रीलंका
  • अफगानिस्तान
  • नेपाल

ग्रुप ए – भारत, पाकिस्तान और नेपाल

ग्रुप बी – श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान

एशिया कप 2023 फॉर्मेट

इस बार एशिया कप फॉर्मेट वनडे (50-50 ओवर) में खेला जायेगा। साल 2022 में यह टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था। लेकिन इस बार वनडे विश्वकप की तैयारियों को देखते हुए इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉर्मेट में किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट 16वां संस्करण खेला जाना हैं।

पाकिस्तान vs नेपाल मैच लाइव स्ट्रीमिंग फ्री

कैसे और कहां देखें एशिया कप की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग Asia Cup 2023 Live streaming Free

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत और पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में एशिया कप का प्रसारण करेगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अंतर्गत कई स्पोर्ट्स चैनल हैं जैसे स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 2, आदि इसलिए एशिया कप 2023 का लाइव-एक्शन देखने के लिए आप अपने सेवा प्रदाता से स्टार स्पोर्ट्स पैक की सदस्यता ले सकते हैं।

Live streaming – भारत में Asia Cup 2023 की Live streaming देखने के लिए आपको Disney+Hotstar का App डाउनलोड करना होगा। सभी मैचों को Disney+Hotstar की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। Disney+Hotstar की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री कर रहा है।

CountryTV Channels
India and the Indian subcontinentStar Sports network, DD National (DD1), DD sports
South AfricaSuper Sports
AustraliaYupp TV
BangladeshGhazi TV (GTV), Channel 9, BTV National
AfghanistanAriana TV
UK/USAHotstar
New ZealandYupp TV
CanadaYupp TV
PakistanPTV Sports, Ten Sports
Sri LankaSLRC (Channel Eye)
MENA (the Middle East and North Africa)OSN Sports Cricket HD
Hong KongStar Sports