आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। कप्तान पैट कम्मिंस वाली टीम से एक शानदार आल-राउंडर का नाम नहीं होने से हर कोई हैरान है। जी हाँ, कैमरून ग्रीन को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल नहीं किया गया।
मैच का रुख पलट की ताकत
कैमरून ग्रीन एक बेहद ही शानदार आल-राउंडर है। उन्होंने कई मौको पर टीम को जरूरत पड़ने पर विकेट और रन बनाकर संकट से बाहर निकाला है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी टीम में उन्हें जगह नहीं दी गई। ग्रीन ने अब तक 28 टेस्ट, 28 वनडे और 13 टी20 मैच खेले है।
यह भी पढ़े: ICC Champions Trophy 2025 किस एप्प पर फ्री में कैसे देखें?
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम –
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा