भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते है। अब हाल ही में किंग कोहली की एक हरकत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को रास नहीं आई और अपनी नाराजगी जाहिर की है।
दरअसल, विराट कोहली ने हाल ही में हुए यो-यो टेस्ट पास किया और इसका स्कोर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। लेकिन कोहली को बिलकुल भी अंदाजा नहीं था इसके बाद क्या होने वाला है।
जी हाँ, कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यो-यो टेस्ट का स्कोर शेयर किया, जिसके बाद BCCI को विराट की ये हरकत बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी यो-यो टेस्ट का स्कोर सार्वजनिक नहीं कर सकता। मतबल उन्होंने BCCI के कॉन्ट्रैक्ट क्लॉज का उल्लंघन है।
आपको बता दें विराट कोहली इस समय एशिया कप 2023 की तैयारी में लगे हुए है। वह पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितम्बर को खेलते हुए नजर आएंगे। विराट का एशिया कप में शानदार रिकॉर्ड रहा है।