वर्ल्ड कप 2023 से पहले केएल राहुल बने भारतीय टीम के कप्तान

0
179
KL Rahul
KL Rahul

वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। जी हाँ, केएल राहुल को भारतीय टीम का कप्तान घोषित कर दिया है, ऐसे में क्रिकेट जगत में हलचल पैदा हो गई। दरअसल, BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है। जिसमे पहले दो वनडे मैचों के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है।

ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर आ रही है, यहां वह भारत एक खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। पहले दो मैचों के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया।

इस सीरीज में भारतीय टीम ने 4 ऑलराउंडर्स को टीम में शामिल किया है। हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर। वाशिंगटन सुंदर की वर्ल्ड कप में अक्षर पटेल की जगह वापसी हो सकती है। अक्षर पटेल चोट के चलते टीम से अभी बाहर है।

शुरुआती 2 वनडे के लिए भारतीय टीम:

केएल राहुल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शारदूल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शारदूल ठाकुर, अक्षर पटेल (फिटनेस के ऊपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज