इस मुकाबले पर पूरे एशिया की नजर, स्पिन गेंदबाजी का महारथी और घातक बल्लेबाज टीम भिड़ेंगी

0
257
2023 ODI World Cup
2023 ODI World Cup

क्रिकेट वर्ल्ड कप में 7 अक्टूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाना है। मैच के लिए बांग्लादेश की टीम मंगलवार को धर्मशाला पहुंच गई। इस मैच के लिए अफगानिस्तान की टीम भी आज धर्मशाला पहुंचेगी। धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंउ दुनिया के सबसे खूबसूरत ग्रांउड में गिना जाता है।

पांच मैचों की मेजबान धर्मशाला में इस बार क्रिकेट का जबरदस्त रोमांच देखने को मिलने वाला है। उन्होंने बताया कि जहां तक क्रिकेट मैदान व स्टेडियम की बात है तो एचपीसीए ने आईसीसी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान

बता दें बांग्लादेश जहां एशिया की एक मंझी हुई टीम मानी जाती है वहीं अफगानिस्तान एक नौसिखिया टीम है। बांग्लादेश में जहां जबदस्त बल्लेबाज शाकिब अल हसन वहीं अफगानिस्तान में दुनिया के श्रेष्ठ स्पिनर राशिद खान हैं दोनों विपक्षी टीम के लिए घातक और अपनी टीम को मैच जिताने की ताकत रखते है। विश्व कप में बांग्लादेश के कुल आठ लीग मुकाबले होंगे। वर्ल्ड कप के दौरान कुल 48 मैच खेले जाएंगे। इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप में लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाने वाला है। इस बार भी वर्ल्ड कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। यानी सभी 10 टीमें एक दूसरे के खिलाफ 9-9 मैच खेलेगी। इसके बाद टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। अहमदाबाद में 19 नवंबर को विश्व कप का फाइनल होगा। सेमीफाइनल मुंबई और कोलकाता में क्रमश: 15 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे।

Bangladesh vs Afghanistan
Bangladesh vs Afghanistan

वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय बांग्लादेश टीम : शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास (उप-कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन , तंजीद हसन, तंजीम हसन, महमुदुल्लाह

Also Read: कब, कहां और कैसे देखें वनडे वर्ल्ड कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।