आईपीएल की प्रमुख ओर चर्चित फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता है। 19 दिसंबर को ऑक्शन होना है इससे पहले टीम कई खिलाडियों पर दांव खेल सकती है। इस टीम ने अभी तक कोई खिताब अपने नाम नहीं किया है। इस बार टीम आईपीएल खिताब से अपनी झोली भरना जरूर चाहेगी।
अभी बैंगलोर के पास फैफ डुप्लेसी (कप्तान), आकाशदीप, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मनोज भंदागे, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, राजन कुमार, रजत पटिदार, रीसी टॉप्ले, सुयश प्रभुदेसाई, विराट कोहली, विजय कुमार, विल जैक्स, कैमरन ग्रीन जैसी दिग्गज खिलाड़ियों की बिग्रेड है वहीं बैगलोर वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, वायने पाश्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल, केदार जाधव को रिलीज कर चुकी है।
आरसीबी ने मुंबई इंडियंस से कैमरन ग्रीन और सनराईज हैदराबाद से मयंक डागर को खरीदा है। बताया जा रहा है कि कैमरन ग्रीन को खरीदने के पीछे आरसीबी ने बहुत ही सधी रणनीति काम में लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन कोट्रेड किया।ग्रीम को मुंबई की टीम ने पिछले सीजन में 17 करोड़ में खरीदा में था।
Also Read: आईपीएल से अलग हुई टाटा! वजह आई सामने
वहीं मुंबई हार्दिक को ट्रेड करना चाहती थी लेकिन मुंबई के पर्स में सिर्फ 5 करोड़ की रकम शेष बची थी। ऐसे में जैसे ही आरसीबी ने ग्रीन को कैश इन ऑल के लिए ट्रेड किया मुंबई के पास हार्दिक को खरीदने के लिए पर्स में पर्याप्त रकम आ गई और इस तरह अब वह टीम के कप्तान गए और रोहित को बाहर का कप्तानी से हाथ धोना पड़ा।