भारत की शेरवानी पहन दूल्हा बनेंगे बाबर आजम!

0
212
Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल दौड़ में अभी भी बनी हुई है। वह क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट टेबल में पाँचवें पायदान पर है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड अपने बाकि मैच हारने के बाद ही पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बन सकेंगे। इस बीच खबर आ रही है कि कप्तान बाबर आजम अपनी शादी की शॉपिंग भारत से कर रहे है।

जी हाँ, बाबर आजम वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद शादी के बंधन में बंध सकते है। CNBC की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाबर आजम ने अपनी शादी के लिए भारत के मशहूर डिजाइनर सब्यसाची से 7 लाख रूपये की शेरवानी खरीदी है। रिपोर्ट्स में आगे बताया गया कि वह इस साल के आखीर तक शादी कर सकते है।

बता दें, यह खबर तब सामने आई जब पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप में लगातार खराब प्रदर्शन कर रही थी। ऐसे में कहा जा रहा है कि बाबर वर्ल्ड कप पर ध्यान न देकर शादी की शॉपिंग में व्यस्त है। पाकिस्तान ने अब तक विश्व कप में कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 4 ही जीते हैं। ऐसे में 8 अंक के साथ पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में पांचवे नंबर पर है।