AUSW vs INDW Test Highlight: महिला क्रिकेटर्स ने दिखाया दम, भारत को पहुंचा मजबूत स्थिति में

0
139
AUSW vs INDW Test Highlight
AUSW vs INDW Test Highlight

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच जारी टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। खेल के दूसरे दिन स्मृति मंधाना (74), रिचा घोष (52), जेमिमाह रोड्रिगेज (73) और दीप्ती शर्मा (नाबाद 70) के बेहतरीन अर्धशतकों व शेफाली वर्मा के महत्वपूर्ण 40 रनों की बदौलत खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट पर 376 रन बना लिए हैं और 157 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 219 रन बनाए थे। दिन का खेल खत्म होने पर दीप्ती शर्मा 70 और पूजा वस्त्राकर 33 रन बनाकर नाबाद है। इससे पहले आज सुबह भारतीय टीम ने अपने कल के स्कोर 1 विकेट पर 98 रन से आगे खेलना शुरु किया। स्मृति मंधाना और स्नेह राणा ने टीम का स्कोर 140 रन तक पहुंचाया। एश्ले गार्डनर ने स्नेह राणा (09) को बोल्ड कर दिया। 147 के कुल स्कोर पर स्मृति मंधाना रन आउट हो गईं। मंधाना ने 74 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

जेमिमाह रोड्रिगेज और रिचा घोष ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। हाफ सेंचुरी की शानदार पारी खेलने वाली किम गर्थ ने रिचा को 260 के कुल स्कोर पर आउट कर पैवेलियन लौटा दिया, रिचा ने 52 रन बनाए। इसके बाद गार्डनर ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (00) और यास्तिका भाटिया (01) को आउट कर भारत का स्कोर 6 विकेट पर 265 रन कर दिया। 274 के कुल स्कोर पर गार्डनर ने जेमिमाह को आउट कर मैच में अपना चौथा विकेट लिया। जेमिमाह ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 73 रन बनाए।