AUS vs AFG highlights: मैक्सवेल की पारी से हर क्रिकेटर को सीखना जरूरी

0
256
Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 39वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 291 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर 46.5 ओवर में हासिल कर लिया।

लेकिन ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे बड़ा रोल प्ले किया। उन्होंने अकेले अपने दम पर अफगानिस्तान से जीत छीन ली। उन्होंने 128 गेंदों में 21 चौके और 10 छक्कों की मदद से शानदार (201) दोहरा शतक लगाया। एक समय ऑस्ट्रेलिया के मात्र 91 के स्कोर पर सात विकेट गिर चुके थे। लेकिन एक तरफ मैक्सवेल क्रीज पर खड़े थे।

मैक्सवेल का साथ देने कप्तान पैट कम्मिंस आये। उन्होंने अफगानिस्तान के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। दूसरी तरफ मैक्सवेल की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते उन्हें रन दौड़ने में काफी परेशानी हो रही थी। वह बार-बार मैदान पर गिरे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की एक पैर के सहारे जमकर धुनाई की। मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ 202 रन की नाबाद साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में यह सबसे बड़ी साझेदारी उभर कर सामने आई।