एशिया कप 2023 की मेज़बानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है। लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा। टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। कुल 6 टीमें इस सीज़न में हिस्सा ले रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीते 9 अगस्त को एशिया कप 2023 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।
वहीं अब अगले हफ्ते अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति टीम की घोषणा कर सकती है। इस बार कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
अक्षर पटेल
मौजूदा समय में भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेल रही है। इस सीरीज़ में अक्षर पटेल (Axar Patel ) ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने पहले टी-20 मैच में 11 गेंद में 13 रन जबकि दूसरे मैच में 12 गेंद में 14 रनों की पारी खेली थी। वहीं वनडे सीरीज़ में भी उन्होंने दो मैच खेलते हुए केवल 3 रन बनाए। ऐसे में बोर्ड अक्षर पटेल पटेल पर दाव नहीं खेल सकती।
उमरान मालिक
सबसे तेज गेंदबाज़ो में शुमार उमरान मालिक को एशिया कप 2023 की भारतीय टीम में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज टीम में वापसी कर रहे है।
सूर्यकुमार यादव
टी-20 क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को एशिया कप भारतीय टीम में जगह मिलना काफी मुश्किल लग रहा है। क्योंकि सूर्यकुमार यादव का वनडे में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 26 वनडे मैचों में 24.33 की औसत से मात्र 511 रन बनाये है।
एशिया कप 2023 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल