एशिया कप 2023 : भारतीय टीम में इन खिलाड़ियों की वापसी होना तय

0
178
Team India
Team India

एशिया कप 2023 का आगाज 31 अगस्त से हो रहा है, जिसका फाइनल मैच 17 सितम्बर को खेला जायेगा। भारतीय टीम तैयारियों में जुट गई है। लेकिन अभी तक टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है। टीम में कई बड़े खिलाड़ियों को खेलते हुए देख सकते है।

केएल राहुल, बुमराह, अय्यर की वापसी

टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है। आयरलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह वापसी कर रहे है। उन्हें टीम की जिम्मेदारी भी मिली है। इस दौरे पर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल नहीं किया गया।

लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि केएल राहुल, बुमराह और अय्यर को एशिया कप के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।

एशिया कप 2023 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव और उमरान मलिक.