एशिया कप 2023: पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हराया

0
575
Pakistan vs Neapl
Pakistan vs Neapl

एशिया कप 2023 का पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल (Pakistan vs Nepal) के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान में खेला जायेगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें जमकर मैदान पर पसीना बहा रही है। लेख में हम आपको ड्रीम11 प्रेडिक्शन, प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट के बारे में जानकारी देने जा रहे है।

मैच विवरण:

मैच: पाक बनाम नेपाल, ग्रुप ए
दिनांक: 30 अगस्त 2023, बुधवार
समय: 03:30 PM IST | 10:30 AM GMT
स्थान: मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान

पाकिस्तान बनाम नेपाल संभावित प्लेइंग इलेवन (Pakistan vs Nepal Possible Playing 11)

टीम पाकितान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

टीम नेपाल: कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी

Nepal Cricket Team
Nepal Cricket Team

पाकिस्तान बनाम नेपाल ड्रीम11 प्रिडिक्शन (PAK vs NEP Dream11 Prediction)

विकेटकीपर : मोहम्मद रिज़वान, आसिफ शेख

बल्लेबाज : फखर जमां, बाबर आजम (कप्तान), इफ्तिखार अहमद, ज्ञानेंद्र मल्ला

ऑलराउंडर : शादाब खान, रोहित पौडेल

गेंदबाज : शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, संदीप लामिछाने

पाकिस्तान बनाम नेपाल पिच रिपोर्ट (PAK vs NEP 1st ODI, Pitch Report)

यह मैच पाकिस्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान में खेला जाना है। यहां अभी तक 10 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच जा चुके है। इस मैदान पर उच्चतम स्कोर 323 रन है, जो कि पाकिस्तान ने साल 2003 बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था।

Also Read: Asia Cup 2023 की Free Live Streaming कैसे देखें

अगर यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की बात करें तो औसत रन 230-250 बनते हैं। यहां अगर टीम पहले बल्लेबाज़ी करती है तो उनके जीतने के चांस 70% होते है। गेंदबाजी के लिहाज से ये पिच तेज गेंदबाजों के लिए बेहतर है।