अश्विन ने ऑल-टाइम IPL प्लेइंग XI में इस महान खिलाड़ी को नहीं किया शामिल

0
113
Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन क्रिकेट जगत में बड़े-बड़े खिलाड़ियों का शिकार किया। उन्होंने अपने गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया। लेकिन हाल ही में 37 वर्षीय क्रिकेटर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ऑल-टाइम प्लेइंग XI में खिलाड़ियों को चुना है।

ख़ास बात ये रही कि अश्विन ने अपनी IPL की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन (Playing 11) का कप्तान एक भारतीय खिलाड़ी को चुना है। वह और कोई नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी है।

सात भारतीय खिलाड़ी शामिल

गौर करने वाली बात ये भी है कि अश्विन ने अपनी प्लेइंग इलेवन में सात भारतीय खिलाड़ियों को चुना है, जबकि चार विदेशी खिलाड़ी राशिद खान, सुनील नरेन, लसिथ मलिंगा और एबी डिविलियर्स शामिल किया है।

ड्वेन ब्रावो को नहीं किया शामिल

वेस्टइंडीज और CSK के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को अश्विन ने अपनी सूचि में शामिल नहीं किया। ब्रावो आईपीएल इतिहास के सबसे शानदार ऑलराउंडर रहे है।

इस प्रकार है अश्विन की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), राशिद खान, सुनील नरेन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा