आईपीएल 2024 का 67वां मैच Mumbai Indians और Lucknow Super Giants के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में मुंबई ने 13 मैचों के बाद सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को खेलने का मौका दिया.
इस सीजन अर्जुन पहली बार मैदान में उतरे. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में कमाल की गेंदबाजी की. यहां तक अर्जुन को पहले ही ओवर में लगभग विकेट मिल गया था, जिसके बाद उन्होंने जोर-शोर से जश्न मनाया लेकिन यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिक सकी.
अर्जुन तेंदुलकर ने मार्कस स्टोइनिस के सामने एक के बाद एक शानदार डिलीवरी फेंकी. एक गेंद पर मार्कस स्टोइनिस मात खा गए, गेंद पैड्स में जाकर लगी. अर्जुन ने जोर-शोर से अपील की, जिसके बाद अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी.
लेकिन स्टोइनिस ने इसके लिए रिव्यू ले लिया, जिसमें साफ दिखा कि स्टोइनिस नॉटआउट थे. इस ओवर में अर्जुन और स्टोइनिस के बीच आंखों में जंग देखने को भी मिली, यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. क्या अर्जुन तेंदुलकर को एक सीनियर खिलाड़ी के साथ ऐसा करना चाहिए था अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दे।