आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy) की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। PCB मेहमान नवाजी के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है। दूसरी तरफ इंग्लैंड, बांग्लादेश, भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफ़ग़ानिस्तान और साउथ अफ्रीका अपनी तैयारियों में लगा हुआ है। लेकिन इससे पहले हम आपको चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के आल-राउंडर के बारे बताने जा रहे है –
हार्दिक पांड्या
टीम के सबसे अहम आल-राउंडर हार्दिक पांड्या को कहना गलत नहीं होगा। उन्होंने कई बार हारे हुए मैचों में भारत को जीत दिलाई है। हार्दिक गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अपना हुनर कई बार दिखा चुके है। इसलिए उनका टीम में होगा बहुत जरुरी है।
अक्षर पटेल
आल-राउंडर अक्षर पटेल हार्दिक एक बाद मैच का रुख पलटने की ताकत रखते है। वह जरूरत बढ़ने पर बड़े शार्ट लगाने की ताकत रखते है।
रविंद्र जडेजा
सर जडेजा का क्या ही कहना। जडेजा लक्ष्य हासिल करने में कारगर साबित रहे है। उन्होंने कई बार बल्ले से तलवार बाजी की है। ऐसे में वह गेंद से भी शानदार कमाल करते है। वह फील्डिंग में भी चार चाँद लगा देते है।
यह भी पढ़े: Champions Trophy 2025 के लिए भारत के गेंदबाजों की लिस्ट
नीतीश कुमार रेड्डी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने नाम को गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में साबित करके बताया। उन्होंने इस दौरे पर भारत के लिए बेहद ही शानदार पारी खेली, जिसे क्रिकेट जगत लम्बे समय तक याद करेगा। उनका चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चयन हो सकता है। वह बेहद ही शानदार फॉर्म में है, ऐसे में BCCI उनपर भरोसा दिखा सकती है।