बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत को 184 रनों से हार का सामना करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज होते जा रहे है। कप्तान के रूप में एक सीजन में लगातार पांच मैचों में हारने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के बाद अब रोहित शर्मा के नाम भी दर्ज हो गया है।
टेस्ट में रोहित का शर्मनाक रिकॉर्ड
क्रिकेट जगत के हिटमैन ने भारतीय टीम की साल 2022 में टेस्ट की कप्तानी संभाली थी। उसके बाद से वह टीम की 24 टेस्ट मुकाबलों में अगुवाई कर चुके हैं। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने 12 मुकाबले जीते, जबकि नौ मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा तीन मैच ड्रा रहे है।
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट करियर
हिटमैन के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने देश के लिए अबतक कुल 67 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। टेस्ट की 116 पारियों में 40.58 की औसत से 4302 रन निकले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक दोहरा शतक, 12 शतक और 18 अर्धशतक दर्ज है।
यह भी पढ़े: इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर के बेटे ने करवाया लिंग परिवर्तन