SA vs AFG Semi-Final: साउथ अफ्रीका को हराने के लिए अफगानिस्तान ने सेट किया प्लान

0
1101
South Africa vs Afghanistan
South Africa vs Afghanistan

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) का पहला सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान (SA vs AFG) के बीच 27 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे खेला जायेगा। दोनों टीमों के बीच टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता है।

साउथ अफ्रीका अब टूर्नामेंट में काफी बेहतरीन नजर आई है, वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान टीम न्यूज़ीलैण्ड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को हराते हुए सेमीफाइनल में पहुंची। अब वह सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को टक्कर देने के लिए तैयार है।

अफगानिस्तान की ओपनिंग जोड़ी अफ्रीका के लिए मुसीबत

रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी की। दोनों ने गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया। गुरबाज पूरे टी20 वर्ल्ड कप में बेहद ही शानदार फॉर्म में नजर आये। ये दोनों बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका पर भारी पड़ सकते है।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन देखें बिल्कुल फ्री, ये हैं 5 बेस्ट ऐप

नवीन-उल-हक़ और गुलबदीन नायब की गेंदबाजी

नवीन-उल-हक़ ने अब बेहद ही खिफायती गेंदबाजी की है। दूसरी तरफ गुलबदीन नायब अहम मौको पर विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके अलावा राशिद खान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ ने भी शानदार गेंदबाज़ी की है। उम्मीद है कि अफगानिस्तान साउथ अफ्रीका को कड़ी टक्कर देगी।