चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड (Afghanistan vs England) को 8 रनों से हराकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर कर सबको हैरान कर दिया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 325 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। अफगान टीम के लिए इब्राहीम ज़दरान (Ibrahim Zadran) ने शानदार 177 रनों की शतकीय पारी खेली।
जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और लगातार विकेट गिरते चले गए। लेकिन एक छोर पर जो रुट ने पारी को संभाले रखा और 120 रनों की पारी खेली। रुट के अलावा इंग्लिश टीम का कोई बल्लेबाज 40 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की बढ़ी परेशानी
पॉइंट टेबल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के 3-3 अंक है। वहीं दोनों टीम के एक-एक मैच शेष है। जबकि अफगानिस्तान 2 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है। अगर अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो वह क्वालीफाई कर जायेगा।