भारत का सबसे खूबसूरत स्टेडियम, यहां होंगे CWC के पांच मुकाबले

0
188
2023 ODI World Cup
2023 ODI World Cup

क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबलों के लिए भारत के चिन्हित क्रिकेट ग्राउंड पूरी तरह तैयार हैं। भारत के मुंबई का वानखेड़े, कोलकाता का ईडन गार्डन, बैंगलुरु का चिन्नस्वामी स्टेडियम जैसे क्रिकेट ग्राउंड पूरी दुनिया में अपनी पहचान रखते हैं।

लेकिन एक ऐसा क्रिकेट स्टेडियम भी जो अपनी प्राकृतिक छठा और ठंडे पर्यावरण के कारण क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में कम समय में ही जगह बना चुका है। जी हां, हम बात कर रहे हैं धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम की। भारत के हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मौजूद क्रिकेट ग्रांउड भी अपनी खुबसूरती के कारण क्रिकेटर्स ओर क्रिकेट प्रेमियों की पहली पसंद है। 27,000 दर्शक क्षमता वाले हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के स्वामित्व वाला स्टेडियम कांगड़ा जिले के धर्मशाला तहसील में स्थित है। इसकी स्थापना 2003 में हुई थी। यह भारत के सबसे खूबसरत स्टेडियम में गिना जाता है।

इस स्टेडियम में क्रिकेट विश्व कप के कुल पांच मुकाबले 7 अक्टूबर को बांगलादेश और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगे। इसके बाद 10 अक्टूबर को बांगलादेश की टीम इंगलैंड के साथ अपना मैच खेलेगी। यह मैच डे-नाइट होगा, जो दोपहर बाद दो बजे शुरू होगा। 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और नीरदरलैंड के बीच धर्मशाला में मुकाबला होगा। यह मैच भी दोपहर बाद दो बजे शुरू होगा।

Also Read: मोबाइल ऐप से फ्री में कैसे देखें क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023

सबसे अहम मुकाबला 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा। यह मैच भी डे-नाईट होगा, जो दोपहर बाद दो बजे शुरू होगा। वहीं धर्मशाला में खेले जाने वाले मुकाबलों में आखिरी मैच भी दो बड़ी टीमों ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 28 अक्टूबर को सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगा।