इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में ट्रॉफी के लिए टक्कर जारी है। रोज टूर्नामेंट में कुछ नया देखने को मिलता है। अब कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के तूफानी खिलाड़ी रिंकू सिंह ने खुलासा किया है कि आईपीएल में 300 रन सकते है।
जी हाँ, रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, आईपीएल अब अलग तरह का खेल हो गया है। यहां अब 300 रन बन सकते है और चेस भी। उन्होंने पिछले साल (2024) पंजाब किंग्स ने 260 रनों का स्कोर चेस किया था।
आपको बता दें, आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबला होने जा रहा है। पॉइंट टेबल में KKR 6 अंको के साथ पांचवे जबकि PBKS 6 अंको के साथ छठे पायदान पर है।
भुवी का Ronaldo नहीं यह फुटबॉलर है पसंदीदा, जानकर हो जायेंगे हैरान
आईपीएल में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाली टीमें
- SRH – 287/3 (2024)
- SRH – 286/6 (2025)
- SRH – 277/3 (2024)
- KKR – 272/7 (2024)
- SRH – 266/7 (2024)