क्रिकेट जगत में 14 साल के बच्चे ने वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े बल्लेबाज करने कांपते है। जहां बल्लेबाज इस उम्र में बड़े लेवल पर पहली बार क्रीज़ पर कदम रखते है तो पैर कांपने लगते है। वहीं 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी।
जी हाँ, वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से डेब्यू किया। उन्होंने अपने पहले ही मैच में सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा। वैभव ने अपने डेब्यू मैच में 20 गेंदों पर 3 छक्कों और 2 चौको की मदद से 34 रनों की तूफानी पारी खेली।
वह इस तरह बल्लेबाजी कर रहे थे मानों पहले आईपीएल में कई मैच खेल चुके हो। उनका confidence लेवल बेहद शानदार नजर आया।
उन्होंने अपनी इस पारी से क्रिकेट जगत को बता दिया वह आने वाले समय में किस तरह के बल्लेबाज बनकर दुनिया के सामने आने वाले है। अगर उन्हें आगे मौका मिलता है तो वह इससे भी खतरनाक पारी खेल सकते है। आपको बता दे, वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी भी बन गए है।
2 रन से हारी RR
रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स दो रन हार गई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने बल्लेबाजी करते हुए RR के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में राजस्थान की टीम 178 रन बना पाई। राजस्थान को अंतिम ओवर में जीत के लिए 9 रनों जरूरत थी। लेकिन आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी की और 6 रन दिए।