T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान ने बढ़ाई भारत की मुश्किलें

0
158
Team India vs Pakistan
Team India vs Pakistan

एक तरफ दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 खेलने में व्यस्त है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। जी हाँ, इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर वापसी करने जा रहे है।

मोहम्मद आमिर ने रिटायरमेंट यूटर्न से लिया है और टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने की इच्छा जाहिर की है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ने वाली है।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली का तगड़ा फैन है ये पाकिस्तानी गेंदबाज

आमिर ने अपने एक्स अकाउंट पर रिटायरमेंट वापस लेने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “मैं पाकिस्तान की ओर से खेलने का सपना अभी भी देखता हूं। जिंदगी आपको कभी-कभार ऐसे मुकाम पर लेकर आती है, जहां आप अपने फैसलों पर दोबारा विचार करते हैं। पीसीबी और मेरे बीच कुछ पॉजिटिव बातचीत हुई है, जिसके बाद फैमिली और खास लोगों से बातचीत करने के बाद मुझे एहसास हुआ है कि मैं अभी भी पाकिस्तान के लिए खेल सकता हूं।”

Mohammad Amir
Mohammad Amir

उन्होंने आगे कहा, “मैं यह एलान करता हूं कि मैं टी-20 वर्ल्ड कप के सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हूं। मैं यह अपने देश के लिए करना चाहता हूं। ग्रीन जर्सी को पहनकर अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए सबसे गर्व की बात है और हमेशा रहेगी।”

आपको बता दे, आमिर ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी। उन्होंने अब तक 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। टेस्ट की 67 पारियों में उन्होंने 30.47 की औसत से 119 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा वनडे की 60 पारियों में 29.62 की औसत से 81 विकेट अपने नाम किये है। वहीं टी20 इंटरनेशनल की 50 पारियों में आमिर ने 21.40 की औसत से 59 विकेट लिए हैं।