NZ vs AUS Highlights: आखिरी गेंद पर टिम डेविड ने न्यूजीलैंड से छीना मैच

0
207
Tim David
Tim David

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को देखने वालों के होश उड़ गए। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 216 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई, लेकिन एक छोर पर मिचेल मार्श खड़े रहे। फिर उनका साथ देने टिम डेविड आये और न्यूजीलैंड के ऊपर कहर बनकर टूट पड़े।

आखिरी ओवर में चाहिए थे 16 रन

ऑस्ट्रेलिया टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी और अंतिम ओवर टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी ने डाला। लेकिन टिम साउदी 16 रन डिफेंड नहीं कर पाए।

टिम डेविड ने एक छक्का और एक चौके की मदद से 16 रन जड़ दिए। डेविड 10 गेंद में 31 रन की ताबड़तोड़ तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। डेविड ने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं मिचेल मार्श 44 गेंद में 72 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्श ने अपनी पारी में 2 चौके और 7 छक्के जड़े।