AUS vs WI Test: कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी क्यों खेले कैमरून ग्रीन?

0
169
Cameron Green
Cameron Green

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच द गाबा में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 266 रन बना लिए है। लेकिन यह मैच ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) की वजह से चर्चा में बना हुआ है।

दरअसल, कैमरून ग्रीन इस मुकाबले से पहले कोरोना (Covid 19) संक्रमित हो गए थे। ऐसा लग रहा था कि वह मैच नहीं खेल पाएंगे। लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में उनका नाम आया तो हर कोई हैरान रह गया।

पिंक बॉट डे-नाइट टेस्‍ट में जब टॉस के बाद दोनों देशों की टीम राष्ट्रगान के लिए उतरीं तो कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलियाई टीम से सोशल डिस्‍टेंस बनाकर दूर खड़े हुए। ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड और कैमरून ग्रीन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। लेकिन ग्रीन को कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी टीम में शामिल किया गया। इसी वजह से वह नेशनल एंथम के दौरान ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के अन्‍य खिलाड़ियों से दूर खड़े नजर आए।

मैच के दौरान कैमरून ग्रीन ने रखी ये सावधानियां

  • मैच के दौरान कैमरून ग्रीन ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा।
  • उन्होंने गेंदबाजी के दौरान भी सावधानियां बरती।
  • टीम को विकेट मिलने के बाद उन्होंने साथी खिलाडियों के साथ जश्न नहीं मनाया।
  • ग्रीन ने मैच के दौरान किसी भी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया।
  • कैमरून ग्रीन को गेंद के पसीना और फुक मारने की इजाजत नहीं है।