IPL में इन खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानिए कौन बिकेगा 2 करोड़ में

0
134
Indian Premier League
Indian Premier League

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2024 में अधिक रोमांच वाला होगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर है। बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इंडिया ने 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली ऑक्शन से पहले इसकी फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। आईपीएल के अगले सीजन के लिए 333 खिलाड़ी ऑक्शन के लिए शार्टलिस्ट हुए है, जिसमें 214 भारतीय, जबकि 119 विदेशी प्लेयर हैं। नीलामी में ज्यादातर 77 खिलाड़ी ही बिक सकते हैं। इसमें 30 विदेशी प्लेयर्स के स्लॉट है, जिन्हें फ्रेंचाइजी खरीदती हुई नजर आ सकती है।

इस बार नीलामी का आयोजन दुबई में किया जाएगा। आईपीएल 2024 में अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या बहुत अधिक है। इस बार 215 अनकैप्ड क्रिकेटर हैं। वहीं कैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 116 हैं। इनमें दो एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। दो करोड़ रुपये के सबसे हाइेस्ट बेस प्राइस में 23 खिलाड़ियों ने अपना नाम डाला है। वहीं, 1.5 करोड़ रुपये के ब्रैकेट में 13 क्रिकेटर हैं।

बता दें कि 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में कुल 23 खिलाड़ियों के नाम मौजूद हैं, जबकि 13 प्लेयर्स का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा गया है। इनके अलावा 1 करोड़, 50 लाख, 75 लाख, 30 लाख और 20 लाख रुपये बेस प्राइस वाले प्लेयर्स भी लिस्ट में शामिल है। बता दें कि आईपीएल 2024 के लिए सभी 10 टीमों के पास कुल 77 खिलाड़ियों की ही जगह है। आईपीएल ने जो खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है, उसमें 23 प्लेयर ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है। जबकि 13 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए रखा गया है। इनके अलावा 1 करोड़, 50 लाख, 75 लाख, 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख रुपये बेस प्राइस वाले प्लयेर भी लिस्ट में शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here