IPL 2024 के लिए नीलामी में 165 खिलाड़ियों की खुलेगी किस्मत, जानिए विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों के कितने स्लॉट हैं खाली

0
117
Indian Premier League
Indian Premier League

किक्रेट में नेम फेम और ग्लैमर का पर्याय बन चुके इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल का रोमांच एक बार फिर शुरु होगा। 2024 आईपीएल की तैयारियां जोर शोर से शुरु हो चुकी हैं। शनिवर यानि 9 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आईपीएल 2024 की नीलामी प्रक्रिया शुरु करेगा। यह पहला मौका होगा जब आइ्रपीएल की नीलामी भारत के बाहर हो रही है। नीलामी में कुल 165 प्लेयर्स हिस्सा लेंगी जिसमें अधिकतम 30 प्लेयर्स की किस्मत चमकने के चांस है क्योंकि इतने ही स्लॉट खाली है।

इन 165 खिलाड़ियों में 104 भारतीय तो 61 विदेशी खिलाड़ी हैं। नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों के 9 स्लॉट खाली है, ऐसे में कॉम्पिटिशन काफी तगड़ा होने वाला है। आईपीएल के मिनी ऑक्शन के लिए कुल 1166 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 830 भारतीय भी शामिल हैं। हालांकि ऑक्शन के लिए कुल 77 स्लॉट्स ही खाली है, जिनमें विदेशी प्लेयर्स की संख्या 30 रहेगी।

इस बार नीलामी में सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी की है तो वह न्यूजीलैँड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ट्रेविस हेड ऐसे खिलाड़ी हैँ जिन पर नीलामी में आईपीएल फ्रेंचाइजी में बड़ा दांव खेल सकती हैं। इनके अलावा हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, क्रिस वोक्स, लॉकी फर्ग्यूसन जैसे बड़े खिलाड़ियों के नामों की चर्चा भी जोरों पर है। इसके अलावा वहीं अपनी करिशमाई गेंदबाजी के लिए मशहूर स्पिनर मुजीबुर्रहमान, मोईजेस हेनरिक्स का नाम भी चर्चा में हैं।

यह भी पढ़ें: IPL खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने पार की सारी हदें, बताया कब तक खेलेगा