टीम इंडिया के दो पूर्व दिग्गज प्लेयर्स के विवाद बड़े स्तर पर पहुंच गया है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के बीच सूरत में लीजेंड क्रिकेट लीग के दौरान हुए विवाद को लेकर लीग कमिश्नर ने एस श्रीसंत को नोटिस जारी कर दिया है। अब यह विवाद उच्च् स्तर पर पहुंच चुका है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रीसंत को यह भी चेतावनी मिली है कि वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने बयान वाला वीडियो हटाएंगे तभी कोई बात होगी। बता दें गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच टी20 मैच के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद श्रीसंत ने एक वीडियो जारी कर गंभीर पर फिक्सर तक कह देने का आरोप लगाया था।
वहीं गंभीर ने भी श्रीसंत के बयानों का जवाब देते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया। गंभीर ने एक्स पर अपनी हंसती हुई एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मुस्कुराओ जब पूरी दुनिया ध्यान केंद्रित कर रही हो। वीडियो सामने आने के बाद मामला और बढ़ गया। क्रिकेट जगत में तेजी से फैले इस विवाद में लीग कमिश्नर के नोटिस से नया मोड़ आ गया है।
बता दें गौतम गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी 20 मैच खेले हैं। गंभीर ने टेस्ट में 4154 रन बनाए हें, वहीं वनडे में 39.68 के औसत से 5238 रन और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में 27..41 के औसत से 932 रन बनाए हैं। वहीं अगर श्रीसंत की प्रोफाइल पर नजर डालें तो श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। सभी फॉर्मेट में श्रीसंत ने 169 विकेट लिए हैं।