वर्ल्ड कप 2023 : चोट के चलते इन खिलाड़ियों का सपना-सपना ही रह गया

0
367
2023 ODI World Cup
2023 ODI World Cup

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शुभारंभ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। पहला मैच गत विजेता टीम इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को बड़ा झटका लगा है। जी हाँ, कई टीम के मुख्य खिलाड़ी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। ऐसे में इन खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप खेलने का सपना-सपना ही रह गया।

अक्षर पटेल

भारतीय टीम के ऑलराउंडर चोट के चलते वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए है। उन्हें एशिया कप 2023 में चोट लगी थी, जिसके बाद वह चोट से उभर नहीं पाए।

नसीम शाह

पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी की तेज धार कहे जाने वाले नसीम शाह वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। नसीम ने एशिया कप में शानदार गेंदबाजी की लेकिन वे चोट का शिकार हो गए। टीम में उनकी जगह हसन अली ने ली है।

एनरिक नॉर्खिया

साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया भी वर्ल्ड कप 2023 बाहर हो गए है। नॉर्खिया बैक इंजरी से अभी तक नहीं उभर पाए है, जिसके चलते उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया।

वानिंदु हसरंगा

श्रीलंका टीम के अहम गेंदबाज वानिंदु हसरंगा भी चोट से बाहर नहीं आ सके। ऐसे में बोर्ड ने हसरंगा के स्थान पर दुनिथ वेल्लालागे को वर्ल्ड कप स्क्वाड में चांस दिया गया है।

Also Read: कब और कहां देखें वनडे वर्ल्ड कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री

माइकल ब्रेसवेल

न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी चोट से अभी तक उभर नहीं पाए है। इस लिस्ट में माइकल ब्रेसवेल का नाम भी शामिल है। पैर की चोट के चलते ब्रेसवेल मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं कप्तान केन विलियमसन भी अभी तक पूरी तरह फिट नहीं है।

एश्टन एगर

ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी स्टार स्पिनर एश्टन एगर के रूप में बड़ा झटका लगा है। हाल ही में वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भी नहीं खेले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here