वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

0
226
Highest wicket taker in ODI World Cup history
Highest wicket taker in ODI World Cup history

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup 2023) का 13वां सीजन 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 अक्टूबर तक खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले हम आपको वनडे वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे है –

मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc)

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय हैं। उन्होंने 2015 और 2019 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 18 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 14.81 की शानदार औसत से 49 विकेट चटकाए। स्टार्क के नाम एक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे अधिक (27) विकेट चटकाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।

वसीम अकरम (Wasim Akram)

स्विंग किंग के नाम इस मशहूर पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपने विश्व कप करियर में कुल 38 मैच खेले। 38 मैचों की 36 पारियों में उनके नाम 55 विकेट हैं। इस दौरान अकरम का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 28 रन देकर 5 विकेट रहा।

लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga)

अपने अजीबोगरीब गेंदबाजी एक्शन से मशहूर श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं। उन्होंने 29 वर्ल्ड कप मैचों में 22.87 की औसत से कुल 56 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान मलिंगा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/38 का रहा है।

Lasith Malinga
Lasith Malinga

मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan)

दुनिया के सबसे सफल स्पिनर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने वर्ल्ड कप के 40 मैचों की 39 पारियों में 68 विकेट लिए हैं। इस दौरान मुरलीधरन का इकॉनमी रेट 3.88 का रहा और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 19 रन देकर 4 विकेट रहा।

ग्लेन मैकग्राथ (Glenn McGrath)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ के नाम वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। मैक्ग्राथ ने 39 वर्ल्ड कप मैचों की 39 पारियों में 71 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 3.96 की रही। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 15 रन देकर 7 विकेट रहा।

Glenn McGrath
Glenn McGrath

हम आपको 10 सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची बता रहे है –

पदखिलाड़ीविकेटपारीरनसर्वोत्तम चित्रअवधि
1ग्लेन मैकग्राथ (ऑस्ट्रेलिया)713912927/151996-2007
2मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)683913354/191996-2011
3लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)562812816/382007-2019
4वसीम अकरम (पाकिस्तान)553613115/281987-2003
5मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)49187266/282015-2019
6चामिंडा वास (श्रीलंका)493110406/251996-2007
7जहीर खान (IND)44238904/422003-2011
8जवागल श्रीनाथ (IND)443312244/301992-2003
9इमरान ताहिर (एसए)40218475/452011-2019
10ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)39198505/272015-2019