Babar Azam ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास !

0
74
Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से झूझ रहे है। बांग्लादेश के खिलाफ भी उनका बल्ला खामोश रहा। ऐसे में खबरे आ रही है कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

जी हाँ, सोशल मीडिया पर बाबर आज़म (Babar Azam) का रिटायरमेंट लेटर वायरल रहा है। जब यह लेटर वायरल हुआ तो कुछ लोग इसे सच मानने लग गए, जबकि ऐसा नहीं है। यह एक फर्जी लेटर है।

बाबर हुए ट्रोल

बाबर पिछले काफी समय से आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे है। सोशल मीडिया पर बाबर की फॉर्म को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट में मिली हार के बाद बाबर आज़म भी ट्रोल हो रहे है। उन्होंने दो टेस्ट की चार पारियों में 0, 22,11, 31 रन बनाए। यही हाल पिछली 16 टेस्ट (31, 11, 22, 0, 23, 26, 41, 1, 14, 21, 39, 24, 13, 27, 24, 14) पारियों का है। पाक टीम के किंग कहे जाने वाले बाबर पिछली 16 टेस्ट पारियों में 50 का आंकड़ा छू नहीं पाए।

बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ किया क्लीन स्वीप

दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ़ कर दिया। ऐसे में यह किसी सदमें से कम नहीं है। बांग्लादेश ने ऐसा पहली बार पाक के खिलाफ किया है। क्रिकेट जगत में इसकी चर्चा अब जोरो पर है।