WATCH: हार्दिक पांड्या का यह छक्का आप हो जाएंगे बार-बार देखने पर मजबूर

0
820
Hardik Pandya
Hardik Pandya

टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंच गई है। अब फाइनल में टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से 29 जून को होगा।

गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले खेलते हुए भारत ने इंग्लैंड के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली, आखिरी में टीम के लिए उपक्तान हार्दिक के बल्ले से 13 गेंदों में 23 रनों की तूफानी पारी निकली, जिसमें 2 तूफानी छक्के भी शामिल थे। अक्षर पटेल (10) और रविंद्र जडेजा (17) ने भी अच्छा स्कोर किया।

Also Read: गौतम गंभीर की ये शर्ते टीम इंडिया का हाल खराब ना कर दे

जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं और लगातार विकेट गिरते रहे। इंग्लिश टीम का कोई भी बल्लेबाज 30 का आंकड़ा नहीं छू पाया और भारत ने 68 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

हार्दिक का फ्लैट छक्का

इस मैच में हार्दिक पांड्या ने मात्र 13 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 जबरदस्त छक्के भी जड़े। एक छक्का इतना फ्लैट था कि हर कोई तरीफ करता नहीं थक रहा। क्रिकेट कमेंटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा ऐसा छक्का लगाना बेहद ही मुश्किल है। मैंने इतना फ्लैट छक्का कभी नहीं देखा।