RCB vs CSK: यश दयाल की गेंद पर जड़ेजा नहीं पाए रन, RCB प्लेऑफ में पहुंची

0
173
RCB vs CSK
RCB vs CSK | Credit: BCCI

प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए Royal Challengers Bengaluru और chennai super kings के 68वां मैच खेला गया। इस मैच में CSK ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। RCB की शानदार शुरुआत विराट कोहली और कप्तान Faf du Plessis ने की।

विराट कोहली एक बार फिर जबरदस्त फॉर्म में नजर आये। उन्होंने 29 गेंदों पर 4 छक्कों और 3 चौके की मदद से 47 रन बनाये। कप्तान Faf du Plessis ने अर्धशतकीय पारी खेली। RCB ने Glenn Maxwell, Rajat Patidar, Cameron Green की छोटी शानदार पारी के बदौलत 218 रनों का लक्ष्य रखा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और ग्लेंन मैक्सवेल की पहली गेंद पर ही कप्तान Ruturaj Gaikwad यश दयाल को कैच थमा बैठे। इसके बाद Daryl Mitchell भी कुछ खास नहीं कर आये और Yash Dayal की गेंद पर आउट हो गए। Rachin Ravindra और Ajinkya Rahane ने CSK की पारी को संभाला और स्कोर को आगे बढ़ाया।

Rahane और Ravindra के आउट होने के बाद एक बार फिर CSK की टीम लड़खड़ा गई। शिवम् दुबे भी कुछ खास नहीं कर पाए। CSK की टीम के एक के बाद एक विकेट गिरते रहे, लेकिन धोनी और जडेजा ने स्कोर को आगे बढ़ाया। पर CSK को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा पाए।